Home > Archived > एअर इंडिया को निजी हाथों में सौंपने पर स्वामी ने उठाये सवाल

एअर इंडिया को निजी हाथों में सौंपने पर स्वामी ने उठाये सवाल

एअर इंडिया को निजी हाथों में सौंपने पर स्वामी ने उठाये सवाल
X


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एअर इंडिया के प्रस्तावित विनिवेश के कदम पर सवाल खड़ा करते हुए इस बात पर हैरानी जतायी कि एयरलाइन को बेचे जाने की आखिर आवश्यकता क्यों पड़ी है। जबकि इसकी सीटें भरी होती हैं।

स्वामी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि दिल्ली में मैंने आने और जाने दोनों ओर से एअर इंडिया से सफर किया है। सभी तीनों वर्गों में हर सीट भरी रहती है तो आखिर इसे क्यों बेचा जाये। अगर हम इसरो को चला सकते हैं तो एअर इंडिया को क्यों नहीं?

दरअसल नीति आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एयरलाइन के पूर्णे निजीकरण का सुझाव दिया है। इस मसले पर सूत्रों के अनुसार एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों का तर्क है कि अपना कर्ज चुकाने के लिए विमानन कंपनी के पास पर्याप्त संपत्ति है और सरकार को इसे बेचने या किसी निजी हाथों में सौंपने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

Updated : 16 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top