Home > Archived > सांसद से विवाद मामले में कृषि मंत्री के घर पहुंचे प्रभात झा

सांसद से विवाद मामले में कृषि मंत्री के घर पहुंचे प्रभात झा

भोपाल। प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और बालाघाट सांसद बोधसिंह भगत के बीच सार्वजनिक मंच पर हुआ विवाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले ने भारतीय जनता पार्टी को चिंता में डाल दिया है। मामला जहां प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तक पहुंच गया है और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से मामले की रिपोर्ट तलब की है। वहीं शुक्रवार को सुबह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के घर पहुंचकर उनसे चर्चा कर मामले की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि इस मामले में कृषि मंत्री बिसेन और सांसद भगत पर पार्टी कार्रवाई के मूड में हैं। इसीलिए गुरुवार को दिनभर इस मामले को लेकर पार्टी के भीतर चिंता की लकीरें देखी गईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने गुरुवार को मामले की रिपोर्ट प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मांगी थी। इसके बाद शुक्रवार को सुबह प्रभात झा ने कृषि मंत्री के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा आम हो गई है कि पार्टी इस बार कृषि मंत्री बिसेन और सांसद भगत पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

Updated : 16 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top