Home > Archived > बोली के आधार पर हो रही प्याज की नीलामी

बोली के आधार पर हो रही प्याज की नीलामी

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा मार्कफेड भोपाल के माध्यम से समर्थन मूल्य पर दो रुपये किलो के हिसाब से नीलामी की गई। जिले को एक हजार क्विंटल प्याज प्रतिदिन प्रदान किया जा रहा है। इस प्याज की नीलामी जिले के अनुभाग भिण्ड, मेहगांव, गोहद और लहार स्थित सब्जी मण्डियों में प्रतिदिन जारी है। शनिवार को भी सुबह से बोली के आधार पर प्याज की नीलामी की गई।

एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि अनुभाग स्तर पर प्याज की नीलामी की बोली प्रतिदिन लगाई जा रही है। इस नीलामी में कोई भी व्यक्ति, व्यापारी एवं आम आदमी बोली लगाकर प्याज क्रय कर सकता है। साथ ही वह जिले से बाहर अन्य शहरों में भी सप्लाई की सुविधा का लाभ उठा सकता है। जिस पर कोई भी रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले को प्रतिदिन एक हजार क्विंटल प्याज का आयात हो रहा है। सब्जी मण्डियों में नीलामी की बोली दो रुपये रहती है।

Updated : 17 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top