Home > Archived > जमीन की धोखाधड़ी में दो पर प्रकरण दर्ज

जमीन की धोखाधड़ी में दो पर प्रकरण दर्ज

इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने शनिवार को जमीन की धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों ने जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर नामांतरण का प्रयास किया था।

पुलिस के मुताबिक खंड़वा रोड स्थित गुरु गोविंदसिंह कॉलेज के संचालक इंद्रजीत सिंह की याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी सतवीर सिंह पिता दीवान सिंह व उसके पुत्र करणवीर सिंह निवासी अमितेष नगर के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

कॉलेज संचालक इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि कॉलेज की जमीन इंद्रजीतसिंह को दान में मिली थी, आरोपियों ने उस जमीन को छल-कपट से हथियाने की नीयत से 27 नवंबर, 2003 को जमीन के फर्जी दस्तावेज बनवाकर लीज डीड का निष्पादन अपने नाम पर करवा कर धोखाधड़ी की है। न्यायालय ने पूरे प्रकरण की सुनवाई के बाद संचालक इंद्रजीत सिंह के पक्ष में फैसला दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Updated : 17 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top