Home > Archived > कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन अ​ब नहीं होगी लेट, घटी दूरी

कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन अ​ब नहीं होगी लेट, घटी दूरी

लखनऊ। रेलवे प्रशासन उन मेमू ट्रेनों को अब चारबाग की जगह मानकनगर स्टेशन तक चलाने की तैयारी कर रहा है, जो चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म खाली न होने से आउटर पर खड़ी लेटलतीफी का शिकार हो जाती हैं। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत रेलवे ने एक ट्रेन का चयन किया है।

लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि मेमू ट्रेन चारबाग में प्लेटफॉर्म न होने से रोजाना लेटलतीफी शिकार हो जाती है। उन्होंने बताया कि यदि यह ट्रेन मानकनगर तक चलेगी तो यात्रियों को राहत मिलेगी। दरअसल, मेमू ट्रेनों का कानपुर से लखनऊ तक (लगभग 72 किलोमीटर) का सफर तय करने के लिए 1:50 घंटे का समय निर्धारित है। जबकि ये 11 स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीन घंटे में लखनऊ पहुंच रही हैं। यह मेमू ट्रेनें अमौसी से मानकनगर के बीच ही घंटों खड़ी रहती हैं। इसलिए रेलवे मेमू ट्रेन को चारबाग की जगह मानकनगर तक चलाने की तैयारी कर रहा है जिससे यह ट्रेन अपने तय समय पर मानकनगर पहुंचे और फिर यहां से ही कानपुर वापस रवाना हो जाए। इसके साथ ही रेलवे कई दूसरी मेमू को भी यहां से चलाने पर विचार कर रहा है।

Updated : 17 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top