Home > Archived > ऑनलाइन डग्गामारी पर जल्द कसेगा शिकंजा

ऑनलाइन डग्गामारी पर जल्द कसेगा शिकंजा

लखनऊ। परिवहन विभाग राजधानी सहित सूबे में हो रही ऑनलाइन डग्गामारी पर जल्द ही शिकंजा कसेगा। इसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि आजकल सूबे में खुलेआम यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने वाले डग्गामार वाहन रोडवेज की तरह हाइटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। परिवहन निगम की तर्ज पर ऑनलाइन वेबसाइट बना रखी है। इसी के जरिये बुकिंग करते हैं। ये वेबसाइट पर वॉल्वो और स्कैनिया जैसी बसों की सुविधा भी यात्रियों को दे रही हैं। यात्रियों को शक न हो, इसके लिए उनके मोबाइल पर कॉल सर्विस से लेकर एसएमएस तक की सुविधा दे रहे हैं।

वहीं यात्रियों को आकर्षित करने के लिए परिवहन निगम के मुकाबले कम किराया ले रहे हैं। अधिकतर इस तरह की बसें लंबे रूट के साथ रात में मिलती हैं, लेकिन ये बसें शहर के आउटर पर ही यात्रियों को उतार देती हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। अब इस तरह की ऑनलाइन डग्गामारी पर जल्द ही परिवहन विभाग शिकंजा कसेगा। इसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन दस्ता लगातार इस तरह की बसों पर नजर बनाए हुए है। दो मामलों का खुलासा भी हो चुका है।

Updated : 17 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top