Home > Archived > ट्रंप क्रांति को कमजोर नहीं करेंगे : क्यूबा

ट्रंप क्रांति को कमजोर नहीं करेंगे : क्यूबा

ट्रंप क्रांति को कमजोर नहीं करेंगे : क्यूबा
X

हवाना। क्यूबा सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क्यूबा पर नये मानकों के तहत अवरोध और कड़े करने के निर्णय की निंदा करते हुए इसे अमेरिका-क्यूबा संबंध के लिए असफलता बताया और कहा की वह क्रांति को कमजोर नहीं करेंगे।

क्यूबाई सरकार की ओर से कल जारी एक वक्तव्य के अनुसार क्यूबा ने पारस्परिक हित के मामलों पर अमेरिका के साथ सम्मानपूर्ण संवाद और सहयोग जारी रखने की अपनी इच्छा को दोहराया था।

इससे पहले ट्रम्प ने कल क्यूबा की यात्रा करने वाले अमेरिकियों पर सख्त प्रतिबंध और द्वीप के सैन्य संगठन के साथ अमेरिका के कारोबारी लेनदेन पर कठोर प्रतिबंध का आदेश दिया था। उन्होंने कहा था वह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के हवाना के साथ ‘भयानक और पथभ्रष्ट’ समझौते को रद्द कर रहे हैं।

Updated : 17 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top