Home > Archived > देश में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में 17 प्रतिशत से अधिक का इजाफा

देश में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में 17 प्रतिशत से अधिक का इजाफा

देश में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में 17 प्रतिशत से अधिक का इजाफा
X

नई दिल्ली। देश का घरेलू हवाई यात्री यातायात जनवरी से मई में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17.63 प्रतिशत बढ़ा है। मई माह में गर्मियों की छुट्टियों व पर्यटन सीजन की शुरूआत के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ी है।

केंद्रीय उड्डन मंत्रालय ने सोमवार को मई माह के लिए विभिन्न घरेलू एयरलाइंस द्वारा प्रस्तुत आवागमन डेटा का विश्लेषण कर वर्ष 2017 के लिए घरेलू एयरलाइंस के प्रदर्शन का आंकड़ा जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष जनवरी-मई की अवधि के दौरान 465.87 लाख घरेलू यात्रियों ने एयरलाइंस में यात्रा की, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 396.04 लाख यात्रियों का था। दोनों का तुलनात्मक अंतर देखें तो यह 17.63 प्रतिशत की वृद्धि है।

मई माह में घरेलू एयरलाइंस का कुल मिलाकर रद्दीकरण दर 0.33 प्रतिशत रही है। तकनीकी कारणों के कारण सबसे अधिक 52 निरस्तीकरण हुए हैं। मई के दौरान कुल 716 यात्री संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

Updated : 19 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top