Home > Archived > पकिस्तान ने योग दिवस पर निभाई केवल औपचारिकता

पकिस्तान ने योग दिवस पर निभाई केवल औपचारिकता

पकिस्तान ने योग दिवस पर निभाई केवल औपचारिकता
X


इस्लामाबाद। तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पाकिस्तान ने सिर्फ खाना पूरी की। आयोजकों ने कहा कि योग कार्यक्रम का बड़ा आयोजन रमजान के बाद होगा। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, योग पाकिस्तान के संस्थापक योग गुरु शमशाद हैदर ने कहा कि रमजान और ईद की तैयारी के कारण वह इस साल इसे एक बड़े स्तर पर आयोजित नहीं कर सके। वह पाकिस्तान में 50 से ज्यादा योग क्लब चलाते हैं। 48 वर्षीय हैदर ने कहा कि बुधवार को उनके सभी योग क्लबों में नियमित सत्र चले, लेकिन वह ईद के बाद इसे एक बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।

विदित हो कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने भी राजधानी इस्लामाबाद में रविवार को एक योग शिविर का आयोजन किया था जिसमें भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावले और अन्य राजनयिकों ने हिस्सा लिया था।

पाकिस्तान सरकार द्वारा योग दिवस को नहीं मनाने संबंधी सवाल पर हैदर ने कहा, "हमारे क्लब में सभी धर्मो के लोग आते हैं। सरकार ने हमें कभी योग करने से नहीं रोका। उसने हमें यहां योग शिविरों को स्थापित करने की अनुमति दी है और योग के प्रचार के लिए भी हमें अनुमति दी है।”

Updated : 22 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top