Home > Archived > जीएसटी का असर : बजाज, टीवीएस मोटर और रॉयल इनफील्ड ने घटाई बाइकों कि कीमत

जीएसटी का असर : बजाज, टीवीएस मोटर और रॉयल इनफील्ड ने घटाई बाइकों कि कीमत

जीएसटी का असर : बजाज, टीवीएस मोटर और रॉयल इनफील्ड ने घटाई बाइकों कि कीमत
X


देश की दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो के बाद टीवीएस मोटर और रॉयल इनफील्ड ने भी ग्राहकों को जीएसटी का संभावित फायदा पहुंचाने वाली कंपनियों की रेस में शामिल हो गई हैं। ऊंचे दाम की बाइकों बनाने वाली रॉयल इनफील्ड ने अपने मॉडलों पर दाम 2200 से 2500 रुपये तक घटा दिए हैं, जबकि टीवीएस मोटर ने अपने उत्पादों पर दाम में कटौती की मात्र का खुलासा नहीं किया है। आयशर मोटर्स की साझीदार कंपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड समेत प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई में यह कमी 1500-2400 रुपये तक होने की आशा है। यह कमी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्तर की है। टीवीएस मोटर के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी के.एन. राधाकृष्णन ने कहा कि जीएसटी से कारोबार करने में बहुत आसानी होगी। हम इसके सभी फायदों को ग्राहकों तक पहुंचाएंगे।

कार कंपनियां भी दे रहीं है ऑफर

ग्राहकों को लाभ पहुंचाने में कार कंपनियां पीछे नहीं हैं। फोर्ड, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज ने कारों की कीमतों में 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक कटौती की है।


Updated : 26 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top