Home > Archived > सीबीएसई के स्कूलों में नियुक्त होंगे स्पेशल एजुकेटर

सीबीएसई के स्कूलों में नियुक्त होंगे स्पेशल एजुकेटर

सीबीएसई के स्कूलों में नियुक्त होंगे स्पेशल एजुकेटर
X

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों में जल्द स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में बोर्ड की ओर से जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि संबद्ध स्कूल निश्चित अवधि में स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया को जल्द सुनिश्चित कर लें। ताकि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करायी जाए। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत यह आवश्यक है।

बोर्ड के उप सचिव (संबद्धता) जय प्रकाश चतुर्वेदी की ओर से जारी किये गये इस परिपत्र में कहा गया है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि स्कूल विशेष शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि दिव्यांग अधिनियम के तहत सामान्य स्कूलों में भी स्पेशल एजुकेटर का होना जरूरी है। परिपत्र में कहा गया है कि इसका अनुपालन न करना बोर्ड के संबद्धता नियमों के विरुद्ध है| ऐसे में सभी स्कूलों को इसका सख्ती से पालन करना होगा अन्यथा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

Updated : 27 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top