Home > Archived > जीएसटी का असर : तीसरे दिन भी बंद रहा बनारसी वस्त्र कारोबार, जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

जीएसटी का असर : तीसरे दिन भी बंद रहा बनारसी वस्त्र कारोबार, जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

जीएसटी का असर : तीसरे दिन भी बंद रहा बनारसी वस्त्र कारोबार, जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
X

वाराणसी। कपड़े को जीएसटी के दायरे में लाने के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी बनारसी वस्त्र कारोबार बंद रहा। इस दौरान थोक साड़ी मंडी की दुकानों व कारखानों के शटर नहीं खुले। करघों की खटर-पटर भी बंद रही। बनारस वस्त्र उद्योग एसोसिएशन और बनारस साड़ी डीलर एसोसिएशन के आहृवान पर हड़ताल कर रहे व्यापारी संगठनों ने जीएसटी के विरोध में जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

बता दें कि व्यापारियों की इस हड़ताल से तीन दिन में 330 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है। हड़ताल से चौक, लक्खी चौतरा, रानी कुंआ, नंदन साहू लेन, सत्ती चौतरा, कुंज गली, ठठेरी बाजार में साड़ी की दुकानों के शटर नहीं खुले। वहीं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदनपुरा, बड़ी बाजार इलाकों में भी दुकानें बंद रहीं। बनारसी साड़ी कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने भी अपनी गद्दी, दुकानें और कारखानों को बंद रखा। गुरुवार को अपरान्ह में गोदौलिया चौराहे पर जुटे व्यापारियों ने चौक तक जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों में उद्योग व्यापार मंडल के बदरूद्दीन, दिलशाद, महेश माहेश्वरी, लल्ली चौधरी, मुरली जायसवाल आदि शामिल रहे। प्रदर्शन में रेशम, जरी आदि के व्यापारियों ने भी भागीदारी की। वहीं शहर के कई हिस्सों में जीएसटी के विरोध में बैठकें भी की गईं। चौक स्थित अग्रवाल भवन में बनारसी वस्त्र उद्योग संगठन की बैठक हुई, जिसमें 30 जून को भी बंद जारी रखने का निर्णय लिया गया।

Updated : 29 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top