Home > Archived > इस साल 20 हजार नौकरी देगा इन्फोसिस

इस साल 20 हजार नौकरी देगा इन्फोसिस

इस साल 20 हजार नौकरी देगा इन्फोसिस
X

नई दिल्ली| प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस ने बड़े पैमाने पर छंटनी संबंधी रिपोर्टों को बढ़ा चढ़ाकर पेश की गई रिपोर्टें करार देते हुए कहा कि वह इस साल 20,000 नियुक्तियां करेंगी जबकि उसने केवल 400 कर्मचारियों को प्रदर्शन के आधार पर निकालने का फैसला किया है।

इन्फोसिस के सी.ओ.ओ. यू.बी प्रवीण राव ने कहा कि प्रौद्योगिकी आधारित बदलाव से इन्फोसिस जैसी कंपनियों के समक्ष नए अवसर पैदा हुए हैं। राव ने यहां आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने कहा, छंटनी की तमाम रिपोर्टों के संबंध में यह तो प्रदर्शन आधारित काम है जो हम हर साल करते हैं। वास्तविक संख्या 300-400 है जो तो हर साल ही होती है।

बीते 3 साल में 2.5 लाख लोगों को नौकरी दी है, इस साल वे 20000 लोग और रखेंगे। सुस्ती से जुड़े ये सारे समाचार अवांछित हैं।'

Updated : 4 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top