Home > Archived > सभी अधिवक्ताआें का मुझे भरपूर सहयोग मिला

सभी अधिवक्ताआें का मुझे भरपूर सहयोग मिला

सभी अधिवक्ताआें का मुझे भरपूर सहयोग मिला
X


ग्वालियर। उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायमूर्ति एन.के. गुप्ता सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृत होने पर शुक्रवार को उच्च न्यायालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता उपस्थित थे। समारोह में न्यायमूर्ति एन.के. गुप्ता ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि उनके कार्यकाल में बड़ी संख्या में प्रकरणों का निराकरण हुआ। उन्होंने कहा कि उनके पिता भी न्यायिक सेवा में रहे। उनसे जो सीखने को मिला, वह 38 वर्ष की सेवा में काम आया। बार और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अभिभाषकों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला।

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को लम्बित नहीं रहना चाहिए। इससे सभी को कष्ट का अहसास होता है। म.प्र. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने कहा कि न्यायमूर्ति एन.के. गुप्ता का कार्यकाल शानदार और सफल रहा है। यहां बता दें कि न्यायामूर्ति एन.के. गुप्ता वर्ष 1979 में न्यायिक सेवा में आए। अपना कार्यकाल उन्होंने व्यवहार न्यायाधीश के रूप में शुरू किया था। उसके बाद वह कई मुख्य पदों पर रहे। उनके कार्यकाल की खास बात यह रही कि वह अब तक 48 हजार प्रकरणों का निराकरण कर चुके हैं। जनवरी 2016 से लेकर अब तक 300 से ज्यादा आपराधिक प्रकरणों का निराकरण भी उन्होंने किया है। कार्यक्रम में ग्वालियर खंडपीठ के सभी न्यायाधीश मौजूद रहे। इसके साथ ही महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव एवं उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के अधिवक्ता अनिल मिश्रा सहित संघ के सभी पदाधिकारी और अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

Updated : 1 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top