Home > Archived > एयर विंग एनसीसी में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित

एयर विंग एनसीसी में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित

एयर विंग एनसीसी में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित
X


लखनऊ।
एयर विंग एनसीसी में प्रवेश के लिये आवेदन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गयी है। साथ ही आधिकारिक सूत्रों की माने तो 24 वर्ष तक आयु के अभ्यर्थी जो 12वीं पास/स्नातक प्रथम वर्ष में शामिल होने वाले तीन वर्षीय डिप्लोमाधारक जो लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों, यूपीटीयू लखनऊ क्षेत्र के शिक्षा हासिल किये हों, आवेदन कर सकते हैं। इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान वर्ग अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।

चयनित सभी छात्र-छात्राओं को तीन साल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। एयर एनसीसी में माइक्रोलाइट फ्लाइंग, एरोमॉडलिंग, फायरिंग, पैरासेलिंग साहसिक अभियान एवं सामाजिक उत्थान के विषयों का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है। सी’प्रमाण पत्र में ‘ए’एवं‘बी’ग्रेडिंग धारक जिन्होंने स्नातक/बीटेक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है उन प्रशिक्षणार्थियों कोे सशस्त्र सेनाओं में बिना लिखित परीक्षा दिये एस.एस.बी. साक्षात्कार के लिए अवसर मिलता है।

एनसीसी ‘सी’एवं‘बी’ प्रमाण पत्र के द्वारा स्कूल एवं कॉलेजों में प्रवेश के लिए अतिरिक्त अंक की छूट दी जाती है। केन्द्र एवं राज्य सरकार तथा अन्य प्राइवेट कम्पनियों की कई सेवाओं में भी वरीयता दी जाती है।

Updated : 1 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top