Home > Archived > यूपी में खुलेगी पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

यूपी में खुलेगी पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

यूपी में खुलेगी पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
X


लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेल और खेल प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश में पहला खेल विश्वविद्यालय खोलने जा रही है जिसमें खेल संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम होंगे ताकि अधिक से अधिक युवा खेल के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे । इस खेल विश्वविद्यालय में एमबीए की तरह खेल प्रबंधन का भी एक विशेष पाठ्यक्रम होगा ।

बता दें कि प्रदेश सरकार इसके लिये करीब सवा सौ एकड़ जमीन की तलाश कर रही है। इस विश्वविद्यालय के लिये विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके निर्माण में केंद्र सरकार की भी मदद ली जायेगी। उत्तर प्रदेश खेल मंत्री के मुताबिक यूपी में खेल और खेल प्रबंधन के लिये एक खेल विश्वविद्यालय बनाने पर विभाग काम कर रहा है।

इसमें भारतीय खेलों को बढ़ावा देने पर जोर होगा, साथ ही खेल से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रम भी होंगे। इस विश्वविद्यालय में बीपीएड का डिग्री कोर्स भी होगा। लेकिन हम पहली बार खेल प्रबंधन पर एमबीए जैसा एक विशेष पाठ्यक्रम भी शुरू करना चाहते हैं।

Updated : 10 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top