Home > Archived > केरल में बीजेपी और आरएसएस के कार्यालयों पर हुए बम धमाके, गंभीर रूप से एक घायल

केरल में बीजेपी और आरएसएस के कार्यालयों पर हुए बम धमाके, गंभीर रूप से एक घायल

केरल में बीजेपी और आरएसएस के कार्यालयों पर हुए बम धमाके, गंभीर रूप से एक घायल
X


कन्नूूर।
केरल में बीजेपी और आरएसएस के कार्यालयों पर हमला कर आग लगाने की घटना सामने आई है। राज्य के कन्नूर जिले में बने कार्यालय पर ये आगजनी की गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

वहीं, दूसरी तरफ कन्नूर में आरएसएस स्वयंसेवकों के घरों और दुकानों को भी हमला किया गया है। खबरों के अनुसार सीपीएम के चार कार्यकर्ताओं ने संघ स्वयंसेवकों के घरों में देसी बम से विस्फोट किया। साथ ही आरएसएस समर्थक की दुकान में भी विस्फोट किया गया। बताया जा रहा है कि इस हमले में आरएसएस का एक स्वयंसेवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

गौरतलब है कि हमले की सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद कार्यालयों और दुकान की आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

हम आपको बता दें कि इससे पहले भी केरल के कई इलाकों में आरएसएस और बीजेपी कार्यालयों और उनके नेताओं को निशाना बनाने की खबरें सामने आती रही हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी केरल में बीजेपी नेताओं के खिलाफ होने वाले हादसों को लेकर कई बार सार्वजनिक मंचों से आवाज उठा चुके हैं।

Updated : 12 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top