Home > Archived > जिला अस्पताल में बॉयोमेट्रिक मशीन से लगेगी हाजिरी

जिला अस्पताल में बॉयोमेट्रिक मशीन से लगेगी हाजिरी

जिला अस्पताल में बॉयोमेट्रिक मशीन से लगेगी हाजिरी
X


ग्वालियर। शासकीय अस्पतालों में लेट-लतीफ पहुंचने वाले चिकित्सक व कर्मचारियों पर लगाम कसने के लिए अब अस्पताल में बॉयोमेट्रिक मशीन लगवाई जा रही है। जिसके निर्देश सिविल सर्जन द्वारा दिए गए हैं और जुलाई माह के अंत तक मशीन लग जाएगी। आमतौर पर देखने में मिलता है कि जिला अस्पताल में अधिकतर चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी समय पर नहीं आते और कई बार समय पूरा होने से पहले ही चले जाते हैं। जिस कारण मरीजों को उपचार के लिए घण्टों परेशान होना पड़ता है। इसी के चलते अब ऐसे चिकित्सकों व कर्मचारियों पर लगाम कसने के लिए बायोमेट्रिक पद्धति से हाजिरी का निर्णय सिविल सर्जन डॉ. व्ही.के. गुप्ता द्वारा लिया गया है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि मशीन लगाने के लिए संबंधित एजेंसी को आर्डर दे दिए गए हैं, इस माह के अंत तक मशीन अस्पताल में लग जाएंगी। वहीं बायोमैट्रिक मशीनों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इससे जिला मुख्यालय पर बैठे कलेक्टर सहित चिकित्सा विभाग के अधिकरी देख सकेंगे कि कौन सा चिकित्सक किस समय पर अस्पताल पहुंचा या नहीं, साथ ही कब वापस जा रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी भी देख सकेंगे।

Updated : 13 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top