Home > Archived > सीएम योगी वीवीआईपी कल्चर को करेंगे समाप्त

सीएम योगी वीवीआईपी कल्चर को करेंगे समाप्त

सीएम योगी वीवीआईपी कल्चर को करेंगे समाप्त
X


लखनऊ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सरकारी खर्च को कम करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीवीआईपी कल्चर को समाप्त करने के लिए प्रयास किए गए हैं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पत्र भेजकर आईएसयूजेडीयू कंपनी की 3.3 एसयूवी वाहन वापस करने की बात कही गई। उक्त वाहन पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में एस्काॅर्ट है।

हम आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव इस वाहन में सवार रहते थे। इस वाहन में बदलाव नहीं किया गया। गौरतलब है कि एक बैठक में सीएम के लिए नए वाहन को खरीदे जाने का प्रस्ताव शामिल किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में वन प्लस टू एसयूवी व 3 एम्बेसेडर कार शामिल की गई हैं। सीएम अखिलेश यादव व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के काफिले में भी इस तरह की कार को शामिल किए जाने की बात कही गई है।

बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के काफिले में वन प्लस टू एसयूवी और 3 एंबेसेडर कार शामिल होगी। राज्य संपत्ति अधिकारी की मानें तो एसयूवी की मांग बेहद अधिक है विभाग के पास वाहन नहीं हैं। खर्चों में विभिन्न तरह की कटौती को लेकर मंत्रियों की वीआईपी सुरक्षा ली गई थी। करीब 1 दर्जन नेताओं की वीआईपी सुरक्षा को वापस ले लिया गया था।

Updated : 14 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top