Home > Archived > जयारोग्य चिकित्सालय: मरीज को ठेले पर ले जाने को मजबूर हैं परिजन

जयारोग्य चिकित्सालय: मरीज को ठेले पर ले जाने को मजबूर हैं परिजन

जयारोग्य चिकित्सालय: मरीज को ठेले पर ले जाने को मजबूर हैं परिजन
X


ग्वालियर/सुजान सिंह। जयारोग्य चिकित्सालय में दूर दराज से गरीब मरीज यह आस लेकर पहुंचते हैं कि उन्हें यहां अच्छी सुविधाओं के बीच बेहतर उपचार उपलब्ध होगा। लेकिन सच्चाई एकदम उलट है । अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर सम्भाग आयुक्त द्वारा लगातार समीक्षा बैठकें ली जा रही हैं, साथ ही व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की बात कही जा रही है। उसके बाद भी अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों की इन दिनों ऐसी दुर्दशा हो रही है कि उन्हें उपचार तो दूर की बात है, छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। जिसका एक मामला गुरूवार को देखने को मिला, जब मरीज के परिजन स्टेÑचर न मिलने से परेशान होकर किराए पर बाहर से हाथ ठेला लेकर आए।

भितरवार निवासी द्रोपती के पैर में चोट आ गई थी, इस कारण द्रोपती के परिजन उसे जयारोग्य लेकर पहुंचे, जहां आर्थोपेडिक के चिकित्सकों ने उसे कमलाराजा के आर्थोपेडिक विभाग में भर्ती कर लिया। विगत 4 जुलाई से भर्ती महिला को चिकित्सक ने एक्सरे सहित अन्य जांच कराने के लिए माधव डिस्पेंसरी में जाने के लिए कहा। लेकिन महिला चलने में असमर्थ थी इसी के चलते परिजनों ने वहां मौजूद स्टॉफ से स्ट्रेचर मांगा, लेकिन स्टॉफ ने उन्हें स्ट्रेचर नहीं दिया तो मजबूरन परिजनों को बाहर से किराए पर ठेला लेकर आना पड़ा। जिसके बाद महिला को उसका बेटा ठेले पर रख कर जांच कराने के लिए माधव डिस्पेंसरी ले गया। महिला के परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों द्वारा हर दूसरे दिन जांच कराने के लिए कहा जाता है, इसी के चलते वह 50 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से ठेला बाहर से लेकर आए हैं।

Updated : 14 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top