Home > Archived > श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम

श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम

श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम
X



नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को श्रीलंका दौरे के लिए हुई थी। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलेगी।

आपको बता दे कि पहला टेस्ट मैच मैच 26 जुलाई से गॉल में खेलेगी। दूसरा टेस्ट सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर तीन से सात अगस्त के बीच और तीसरा टेस्ट पालेकेले में 12 से 16 अगस्त के बीच खेला जाएगा। एकदिवसीय श्रृंखला की शुरूआत 20 अगस्त से दाम्बुला में होगी। पालेकेले में ही दूसरा और तीसरा एकदिवसीय क्रमश: 24 और 27 अगस्त को खेला जाएगा। चौथा और पांचवां एकदिवसीय मैच खेट्टाराम में होगा। इसी जगह इकलौता टी-20 मैच छह सितंबर को खेला जाएगा।

गौरतलब है कि भारतीय टीम नये कोच रवि शास्त्री और नये कोचिंग स्टाफ के साथ के साथ इस दौरे पर जा रही है। शास्त्री को हाल ही में टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। वहीं मंगलवार को गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण के नाम पर मुहर लग गई है।

और पढ़े...

बीसीसीआई : भरत अरुण बने बॉलिंग कोच, संजय बांगर सहायक कोच

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 340 रनो से हराया

आईसीसी रैंकिंग में मेग लेनिंग को भी पीछे छोड़ सकती है मितली राज

Updated : 19 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top