Home > Archived > अल्ट्राटेक सीमेंट एमपी में करेगा 2,600 करोड़ रुपए निवेश

अल्ट्राटेक सीमेंट एमपी में करेगा 2,600 करोड़ रुपए निवेश

अल्ट्राटेक सीमेंट एमपी में करेगा 2,600 करोड़ रुपए निवेश
X


मुंबई।
सीमेंट कंपनी अल्ट्रा टेक सीमेंट मध्य प्रदेश में 2,600 करोड़ रुपए के निवेश से नया एकीकृत सीमेंट कारखाना मध्य प्रदेश में लगाने की आज घोषणा की। प्रस्तावित कारखाने की क्षमता 35 लाख टन सालाना होगी और इससे कंपनी की कुल क्षमता वित्त वर्ष 2018-19 तक बढक़र 9.65 करोड़ टन हो जाएगी।

बता दें कि अल्ट्रा टेक के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने 17वीं सालाना आम बैठक में कहा, निदेशक मंडल ने मध्य प्रदेश के धार में 35 लाख टन सालाना क्षमता के एकीकृत समन्वित सीमेंट कारखाना लगाने को मंजूरी दी है। इस कारखाने में 2,600 करोड़ रुपए का निवेश होगा और वाणिज्यक उत्पादन 2018-19 की चौथी तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि इससे अल्ट्रा टेक की मध्य भारत में मौजूदगी बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने महाराष्ट्र के नागपुर और बिहार के पाटलीपुत्र में में सीमेंट ग्राइडिंग इकाइयां चालू की है। बिड़ला ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी की 2,200 करोड़ रुपए के पूंजी व्यय की योजना है। यह राशि परियोजना की क्षमता को दुरूस्त करने, नियामकीय जरूरतों, संयंत्र बुनियादी ढांचा तथा नियमित रखरखाव पर खर्च की जाएगी।


***
और पढ़े...

एयरटेल की पहल : वर्ष 2020 तक कार्बन उत्सर्जन में करेंगी 70 फीसदी कटौती

लांच होने के बाद यहाँ मिलेगी जैतून आलिव टी

राधा मोहन सिंह ने कहा - आगे आने वाले समय में दलहन, तिलहन के उत्पादन में आत्मनिर्भर होगा भारत

Updated : 19 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top