Home > Archived > आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत शीर्ष पर

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत शीर्ष पर

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत शीर्ष पर
X


नई दिल्ली। बुधवार को आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिग में टीम इंडिया 123 रेंटिग के साथ शीर्ष पर कायम है वहीं उसकी चिर प्रतिद्वंदी टीम साउथ अफ्रिका 117 रेंटिग के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में हाशिम आमला की टॉप-10 में वापसी हुई है। आमला छह स्थानों की छलांग लगाकर 7वें स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर जो रूट हैं। तीसरे पर केन विलियमसन, चौथे पर चेतेश्वर पुजारा, पांचवें पर विराट कोहली हैं। छठे पर क्विंट डीकॉक, सातवें पर हाशिम आमला, आठवें पर अजहर अली, 9वें पर डेविड वॉर्नर और 10वें पर के. एल राहुल हैं।

वहीं भारतीय टीम के स्पिनर रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर बने हुए हैं। जारी रैंकिग में श्रीलंका के गेंदबाज रंगना हैराथ को फायदा हुआ है। वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हैराथ ने मैच में कुल 10 विकेट झटके थे। हैराथ ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

Updated : 20 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top