Home > Archived > पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात से ऑल इंडिया रेडियो को हुआ 10 करोड़ का फायदा

पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात से ऑल इंडिया रेडियो को हुआ 10 करोड़ का फायदा

पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात से ऑल इंडिया रेडियो को हुआ 10 करोड़ का फायदा
X


नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात ने पिछले दो सालों में 10 करोड़ रुपयों की कमाई की है। साल 2015-16 के बीच इस कार्यक्रम को 4.78 करोड़ का मुनाफा हुआ वहीं 2016-17 में अभी तक 5.19 करोड़ का मुनाफा हो चूका है।

बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने लिखित जवाब में यह जानकारी बीते बुधवार को लोकसभा में दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 18 भाषाओं में प्रसारित होता है। इसके साथ ही जल्द ही यह संस्कृत और अंग्रेजी में भी शुरू होने वाला है। साथ ही राठौड़ ने बताया कि मन की बात भारतीयों के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों को भी सुनने को मिलता है।

गौरतलब है कि यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर जनता से मुखातिब होते हैं।

***

और पढ़े...

महामहिम कौन : किसके सिर पर बंधेगा जीत का सेहरा, 11 बजे से होगी मतगणना

राष्ट्रपति चुनाव : UPA उम्मीदवार गोपाल को समर्थन पर बंगाल माकपा में उबाल

कांग्रेस के शासन में गरीबों के लिए घड़ियाली आंसू बहाए गए

Updated : 20 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top