Home > Archived > कांग्रेसियों ने सिंधिया पर लुटाए फूल, भाजपा जिलाध्यक्ष ने समेटकर कचरेदान में डाले

कांग्रेसियों ने सिंधिया पर लुटाए फूल, भाजपा जिलाध्यक्ष ने समेटकर कचरेदान में डाले

कांग्रेसियों ने सिंधिया पर लुटाए फूल, भाजपा जिलाध्यक्ष ने समेटकर कचरेदान में डाले
X


ग्वालियर। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर आगमन पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे कांग्रेसियों ने प्लेटफार्म पर फूल-मालाएं, कागज और पॉलीथिन फैलाकर गंदगी कर दी। इस दौरान राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्टÑीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को लेने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को प्लेटफार्म पर गंदगी दिखी तो उन्होंने बिखरे पड़े इन फूल-मालाओं को बीनकर कचरेदान में डाला। भाजपा नेताओं के इस सफाई अभियान को लेकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्थानीय लोगों और सोशल साइट्स पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सुनने व पढ़ने को मिलीं।

शुक्रवार 21 जुलाई की सुबह ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अजीब और अचंभित करने वाला दृश्य देखने को मिला। शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्लेटफार्म पर उतरे, उसी रेलगाड़ी से राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्टÑीय उपाध्यक्ष प्रभात झा भी ग्वालियर आए। सिंधिया समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की तथा श्री सिंधिया को फूलमालाएं पहनाने की कोशिश की, लेकिन श्री सिंधिया ने माला पहनने से मना कर दिया तो कांग्रेसियों ने मालाओं को रेलवे स्टेशन पर ही तोड़कर फैंक दिया। फूल-मालाओं के साथ कांग्रेसियों ने मालाओं से लपेटा कागज और पॉलीथिन भी प्लेटफार्म पर ही फैक दी। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने भोपाल जा रहे प्लेटफार्म पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ,सांसद प्रभात झा की अगवानी करने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तो प्लेटफार्म पर उन्हें कांग्रेसियों द्वारा फैलाए गए फूल-मालाएं और कचरा दिखाई दिया तो जिलाध्यक्ष ने स्वयं कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सिंधिया समर्थकों द्वारा फैलाए कचरे को उठाकर कचरेदान में फैकना शुरू कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने ऐसा करके राजनीतिक विरोधियों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया, वहीं प्लेटफार्म पर मौजूद कुछ लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे अपने मोबाइलों में रिकार्ड किया तथा सोशल साइट्स पर डाल दिया। सोशल साइट्स पर भी इस घटनाक्रम को लेकर जहां कांग्रेसियों ने इसे भाजपा जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की नौटंकी बताया वहीं भाजपा समर्थकों और आम जनता ने इसे अच्छी राजनीतिक पहल बताया।

इनका कहना है

‘सांसद सिंधिया के समर्थक कांग्रेसियों ने मालाएं तोड़कर और कचरा प्लेटफार्म पर फैंक दिया। हमने इस कचरे को उठाकर कूड़ेदान में डाला। स्वच्छता सिर्फ एक आदमी अथवा सरकार का काम नहीं हर व्यक्ति को स्वच्छता में योगदान देना चाहिए तभी हमारा शहर स्वच्छ होगा। ’

देवेश शर्मा
भाजपा जिलाध्यक्ष

Updated : 22 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top