Home > Archived > जेटली ने कहा - फर्जी कंपनियों का तंत्र समाप्त होना जरुरी

जेटली ने कहा - फर्जी कंपनियों का तंत्र समाप्त होना जरुरी

जेटली ने कहा - फर्जी कंपनियों का तंत्र समाप्त होना जरुरी
X


नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि जितनी जल्दी मुखौटा कंपनियों का तंत्र समाप्त होगा उतनी ही जल्दी अर्थव्यवस्था साफ सुथरी हो जाएगी।

जेटली ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि हमेशा से विदेशों में कालाधन रखने वाले मुखौटा कंपनियों के जरिए उसे सफेद कर देश में लाते रहे हैं।

इसमें कारोबारी ही नहीं राजनीतिक लोग भी शामिल रहे हैं। सरकार ने पिछले तीन साल में मनी लॉ, दिवाला कानून तथा नोटबंदी के जरिए लगाम लगाई है।

***

और पढ़े...

जियो वायरलेस के बाद फिक्स्ड लाइन सेवाएं लाने की तैयारी

रिलायंस जियो धमाका : 500 रुपये के 4जी फोन के साथ मुफ्त मिलेंगी सुविधाएं, 24 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग

कम राजस्व दिखाकर 6 टेलीकॉम कंपनियों ने लगाया चूना

Updated : 22 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top