Home > Archived > रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर

रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर

रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर
X

नई दिल्ली। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पद पर शपथ लेने वाले कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के लिए विजय चौक पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कोविंद 25 जुलाई मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे शपथ ले सकते हैं। कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। ज्योतिषों से विचार-विमर्श के बाद यह समय तय किया गया है। कोविंद संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शपथ लेंगे।

गौरतलब हो कि कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को शिकस्त देकर रायसीना की रेस में जीत हासिल की थी। चुनाव में रामनाथ कोविंद को 702044 वोट मिले थे, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार को 367314 मत मिले थे।
दरअसल नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा 25 जुलाई को भारत के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के लिए होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण शनिवार को राष्ट्रपति भवन में गार्ड अदला-बदली समारोह भी आयोजित नहीं हुआ।

Updated : 22 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top