Home > Archived > पीएम मोदी ने कहा - मेरे लिए पथ प्रदर्शक का काम करेंगी राष्ट्रपति प्रणव दा की बातें

पीएम मोदी ने कहा - मेरे लिए पथ प्रदर्शक का काम करेंगी राष्ट्रपति प्रणव दा की बातें

पीएम मोदी ने कहा - मेरे लिए पथ प्रदर्शक का काम करेंगी राष्ट्रपति प्रणव दा की बातें
X


नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से उन्हें जो ही संदेश और सुझाव मिले वह सदैव उनका साथ देंगे। जिस व्यक्ति को भी मुखर्जी के साथ काम करने का अवसर मिला होगा वह ऐसा ही सोचता होगा, जैसा कि मुझे महसूस हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रपति मुखर्जी के ज्ञान के भंडार, सहजता और सरलता से कोई भी प्रभावित हो सकता है।

सोमवार को राष्ट्रपति भवन में प्रणव मुखर्जी की पुस्तक ‘सेलेक्टेड स्पीचेज’ के विमोचन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुखर्जी के साथ अपने संबंधों और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि मुझ जैसे नए व्यक्ति को चीजें समझने में और निर्णय लेने में मुखर्जी की प्रमुख भूमिका रही। उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रपति की बातें मेरे लिए पथ प्रदर्शक का काम करेंगी। राष्ट्रपति ने सरकार के हर निर्णय का वर्तमान के सन्दर्भ में ही मूल्यांकन किया।

सोमवार को राष्ट्रपति मुखर्जी के कार्यकाल का आखिरी दिन रहा। मंगलवार को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोबिंद शपथ ग्रण करेंगे।

Updated : 24 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top