Home > Archived > आईसीसी रैंकिंग में रिकॉर्ड बनाने से चूँकि मिताली राज

आईसीसी रैंकिंग में रिकॉर्ड बनाने से चूँकि मिताली राज

आईसीसी रैंकिंग में रिकॉर्ड बनाने से चूँकि मिताली राज
X


लंदन। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को नौ रन से शिकस्त झेलने के साथ ही पहली बार महिला विश्व कप जीतने का मौका गंवा बैठी। इंग्लैंड ने सात विकेट पर 228 रन बनाने के बाद भारतीय टीम को 48.4 में 219 रन समेट दिया। वहीं भारतीय कप्तान मिताली राज विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मामूली अंतर से टूर्नामेंट की टॉप स्कोर बनने से चूक गईं।

मिताली इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 17 रन बनाकर रन आउट हो गईं, जिससे नौ मैचों में उनके रनों की संख्या 409 रह गई। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने इस मैच में 23 रन बनाए जिससे उनके रनों की संख्या 410 पहुंच गई। इस तरह मिताली और ब्यूमोंट के बीच मात्र एक रन का फैसला रहा।

मिताली के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहा। उन्होंने विश्वकप में 1000 रन भी पूरे किये। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं। उनके नाम विश्वकप में अब 1139 रन हो गए हैं। मिताली ने टूर्नामेंट के दौरान अपने कॅरियर में 6000 रन भी पूरे किए और वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बनीं।

***

और पढ़े...

श्रीलंका के नए गेंदबाज कोच बनें चामिंडा वास

ICC महिला वर्ल्ड कप : भारत फाइनल में पहुंचा, हरमनप्रीत कौर को वुमन ऑफ द मैच

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत शीर्ष पर

Updated : 24 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top