Home > Archived > जीईईएल ने किया इंडिया वेबपोर्टल का अधिग्रहण

जीईईएल ने किया इंडिया वेबपोर्टल का अधिग्रहण

जीईईएल ने किया इंडिया वेबपोर्टल का अधिग्रहण
X


नई दिल्ली।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जीईईएल) ने अपनी अनुषंगी कंपनी इंडिया वेबपोर्टल में बची हुने ई 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण कर लिया है।

हम आपको बता दें कि जीईईएल ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह इंडिया वेबपोर्टल प्राइवेट लिमिटेड में बची 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीद लेगा। अपने डिजिटल कारोबार के एकीकरण के लिए उसने यह सौदा 3.07 करोड़ डॉलर (197.47 करोड़ रपये) में करने की घोषणा की थी।

इस संबंध में उसने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में अधिग्रहण पूरा करने की सूचना दी है। इसके बाद इंडिया वेबपोर्टल जी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन गई है।

***

और पढ़े...

कंपोजिशन स्कीम की बढी तारीख : जीएसटी

जियो वायरलेस के बाद फिक्स्ड लाइन सेवाएं लाने की तैयारी

कम राजस्व दिखाकर 6 टेलीकॉम कंपनियों ने लगाया चूना

Updated : 24 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top