Home > Archived > कुछ समय बाद यह मैसेज एप्प देगा फेसबुक को मात

कुछ समय बाद यह मैसेज एप्प देगा फेसबुक को मात

कुछ समय बाद यह मैसेज एप्प देगा फेसबुक को मात
X


नई दिल्ली।
मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को रोजाना उपयोग करने वाले उपयोक्ताओं की संख्या एक अरब को पार कर गई है। व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा, मात्र एक साल पहले हमने लोगों के साथ साझा किया था कि हर महीने एक अरब लोग व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं। आज हम यह बताते हुए रोमांचित हैं कि दुनियाभर में हर दिन एक अरब लोग व्हाट्सएप का उपयोग कर अपने दोस्तों और परिवारों से जुड़े रहते हैं।

महीने में कम से कम एक बार व्हाट्सएप का उपयोग करने वाले उपयोक्ताओं का आंकड़ा 1.3 अरब है। भारत व्हाट्सएप का सबसे बड़ा बाजार है जहां इसके मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या फरवरी 2017 में 20 करोड़ दर्ज की गई है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि रोजाना उपयोग करने वाले एक अरब लोगों में भारत की हिस्सेदरी कितनी है।

फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप का कहना है कि दुनियाभर में लोग प्रतिदिन 55 अरब संदेश और 4.5 अरब फोटो इसके मंच पर साझा करते हैं। यह एप 60 भाषाओं में काम करती है और इस पर रोजाना एक अरब वीडियो भी साझा किए जाते हैं।

Updated : 27 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top