Home > Archived > JMI BTech Entrance Exam 2017 Results: आज जारी किए जाएंगे नतीजे

JMI BTech Entrance Exam 2017 Results: आज जारी किए जाएंगे नतीजे

JMI BTech Entrance Exam 2017 Results: आज जारी किए जाएंगे नतीजे
X


नई दिल्ली।
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) बीटेक एंट्रेंस एग्जाम 2017 के नतीजे 3 जुलाई को जारी किए जाएंगे। पहले यह परीक्षा परिणाम 30 जून को घोषित किया जाना था।

जामिया मिलिया इस्लामिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कुछ वजहों से बीटेक कोर्सेज में दाखिले के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा के नतीजे 30 जून, 2017 को घोषित नहीं किए जा सके। प्रवेश परीक्षा के नतीजों का परिणाम अब 3 जुलाई यानी सोमवार को जारी किए जाएंगे।

इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया ने प्रवेश परीक्षाएं देने वाले सभी उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड जारी किया। जामिया मिलिया इस्लामिया के ऑफिस ऑफ एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने JEE मेंस, NEET और अन्य राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं की तर्ज पर ये स्कोर कार्ड जारी करके अपने विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं को भी पूरी तरह पारदर्शी बनाया है।

आपको बता दें कि परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र jmi.ac.in वेबसाइट के होमपेज पर फ्लैश हो रहे लिंक Admission Result पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Updated : 3 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top