Home > Archived > घर में इन फूलों को सजाने से आपसी संबंधों में बढ़ता हैं प्यार

घर में इन फूलों को सजाने से आपसी संबंधों में बढ़ता हैं प्यार

घर में इन फूलों को सजाने से आपसी संबंधों में बढ़ता हैं प्यार
X


घर में ताजा फूल ही रखने चाहिए। क्योंकि ताज़ा फूलों से सजा घर सभी को प्यारा लगता है। फेंगशुई में भी फूलों को घर में रखना बहुत अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि ताज़ा फूल सुख व समृद्धि भी बढ़ाते है लेकिन फेंगशुई की मानें तो घर में सिल्क के फूल भी घर में सजा सकते हैं लेकिन ये फूल बहुत अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए। फेंगशुई के अनुसार घर में हमेशा ब्राइट कलर के खुशबूदार फूल लगाने चाहिए। आज हम बता रहे हैं कि फेंगशुई के अनुसार घर को कौन-कौन से फूलों से सजाना अच्छा रहता है।

फेंगशुई के अनुसार पियोनिया का फूल आजादी की सेंस, कोमलता का अनुभव कराता है। यही नहीं कहा जाता है कि इस फूल को एक घर में लाने से अच्छे जीवनसाथी की तलाश पूरी हो जाती है। ऐसा कहा जाता है कि पियोनिया के फूल घर में लगाने से शादी जल्दी हो जाती है। फेंगशुई के अनुसार आपसी संबंधों को बढ़ाने के लिए घर में पीले रंग के फूल लगाने चाहिए।

Updated : 4 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top