Home > Archived > जिलाधीश के निर्देश के बाद भी अस्पतालों में तमाम अव्यवस्थाएं

जिलाधीश के निर्देश के बाद भी अस्पतालों में तमाम अव्यवस्थाएं

जिलाधीश के निर्देश के बाद भी अस्पतालों में तमाम अव्यवस्थाएं
X

वैनूला व ड्रिप सेट सहित दवाएं बाहर से खरीद रहे हैं मरीज

ग्वालियर। अस्पतालों में पहुंच रहे मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन हकीकत इसके एक दम उलट है। शासकीय अस्पतालों में पहुंच रहे मरीजों को दवाएं तो दूर की बात है, इन दिनों उन्हें वैनूला व ड्रिप सेट तक बाहर से खरीदना पड़ रहा है। जिसका उदाहरण मुरार स्थित जिला अस्पताल है, जहां विगत कई दिनों से दवाओं की कमी तो बनी ही हुई थी। लेकिन अब अस्पताल में भर्ती मरीजों से वैनूला व ड्रिप सेट भी बाहर से मंगाया जा रहा है। जिला अस्पताल में विगत 20 दिनों से ड्रिप व वैनूला खत्म हो गए हंै, जिस कारण भर्ती मरीजों को यह सब बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है। वहीं इस मामले में स्टोर कीपर श्री कुशवाह का कहना है कि वैनूला व ड्रिप सेट के आर्डर एक माह पहले ही दे दिए गए हैं, लेकिन कम्पनी द्वारा अभी तक सप्लाई नहीं दी गई है। सप्लाई को लेकर कम्पनी को कई बार रिमाइंडर भी भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक सप्लाई नहीं आई है, जिस कारण यह परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिलाधीश राहुल जैन ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था, लेकिन फिर भी दवाओं की कमी बनी हुई है।

इनका कहना है

दवाआें की सप्लाई में कॉर्पोरेशन से परेशानी आ रही है, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। जब तक दवाएं व अन्य सामान सप्लाई नहीं हो रहे हैं, तब तक अन्य जिलों से जरूरत का सामान मंगाया जाएगा।


राहुल जैन, जिलाधीश ग्वालियर

Updated : 6 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top