Home > Archived > भारत माता के सच्चे सपूत थे डॉ. मुखर्जी

भारत माता के सच्चे सपूत थे डॉ. मुखर्जी

भारत माता के सच्चे सपूत थे डॉ. मुखर्जी
X

जन्म दिवस पर भाजपा नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को सुबह नौ बजे फूलबाग स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके संस्मरणों को याद किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी राष्ट्रवादी नेता और भारत माता के सच्चे सपूत थे। ऐसे व्यक्ति संसार में बिरले ही होते हैं। देश के अभिन्न अंग कश्मीर की खातिर उन्होंने तत्कालीन भारत सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कश्मीर के मुद्दे पर कायम रहे और उनकी सहादत भी हुई। आज भाजपा का जो विशाल स्वरूप भारत वर्ष में देखने को मिल रहा है, वह डॉ. मुखर्जी जैसे व्यक्तियों की कुर्बानी का ही परिणाम है। उन्होंने उपस्थित युवा नेताओं से आग्रह किया कि वह डॉ. मुखर्जी के बारे में पढें, चिंतन व मनन करें और संकल्प लें कि हम उनके बताए मार्ग पर चलेंगे। इसके बाद बाद देवेश शर्मा सहित सभी कार्यकर्ता स्व. बाबू जगजीवनराम की प्रतिमा पर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि स्व. बाबू जगजीवन राम जीवन भर दलित और शोषित समाज के लिए संघर्ष करते रहे और उन्होंने समता मूलक समाज की स्थापना पर जोर दिया।

इन दोनों कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से महापौर विवेक शेजवलकर, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, सभापति राकेश माहौर, भाजपा जिला महामंत्री कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, सुबोध दुबे, राकेश गुप्ता, रामेश्वर भदौरिया, अशोक जादौन, भरत खंडेलवाल, गंगाराम बघेले, खुशबू गुप्ता, जयंत शर्मा, देवेन्द्र पवैया, रमाकांत महेते, दीपक शर्मा, विनय जैन, सुभाष शर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, नूतन श्रीवास्तव, रामप्रकाश परमार, भरत दांतरे, मनीष शर्मा, विवेक शर्मा, राजू कंसाना, जंडेल सिंह गुर्जर, अमिताभ तोमर, बिरजू शिवहरे, चेरन भार्गव, परवेज खान सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं गुढ़ा-गुढ़ी नाका तिराहे पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, बृजेन्द्र सिंह जादौन, रीना सोलंकी, खुशबू गुप्ता, मनीष राजौरिया एवं बंटी भदौरिया आदि उपस्थित थे।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के लिए किया अपना जीवन बलिदान
डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश के लिये अपना जीवन बलिदान कर दिया उनके जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिये तथा उनके बताये मार्ग पर चलकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने चाहिये। उक्ताशय के विचार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने गुरूवार को जनसंघ के संस्थापक एवं भाजपा के पितृपुरूष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये व्यक्त किये। फूलबाग पर स्थापित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Updated : 7 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top