Home > Archived > ये मेरी मां है, और इसी कोच में जाएंगी, आप डिफरेंस बनाओ

ये मेरी मां है, और इसी कोच में जाएंगी, आप डिफरेंस बनाओ

ये मेरी मां है, और इसी कोच में जाएंगी, आप डिफरेंस बनाओ
X


ग्वालियर। ये मेरी मां है, और एसी कोच में ही जाएंगी, आप तो डिफरेंस बनाओ। यह बात गुरूवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एक पुत्र ने अपनी मां के लिए टीटीई से कही। टीटीई का अमानवीय चेहरा देख यात्रियों ने टीटीई को जमकर खरीखोटी सुनाई। हुआ यूं कि गुरूवार को शांताबाई बघेल इलाज के लिए ग्वालियर आई थीं, शांताबाई को गले का कैंसर था, जिसके चलते जैसे ही वह स्टेशन पर पहुंची तो उन्होंने दम तोड़ दिया।

जिसके बाद यात्रियों की मदद से जैसे ही शांताबाई को उनके बेटे समता एक्सप्रेस से झांसी ले जाने को हुए तो कोच में मौजूद टीटीई ने कहा टिकट कहां है, पता नहीं कहां-कहां से आ जाते हो। जिस पर वहां मौजूद यात्रियों ने टीटीई का गला पकड़ लिया व जमकर खरीखौटी सुनाई। वहां मौजूद शांताबाई के बेटे ने कहा कि मेरी मां एसी कोच में ही जाएंगी आप डिफरेंस बनाओ। जिसके बाद टीटीई ने डिफरेंस बनाया व ट्रेन में शांताबाई के शव व बेटे को जाने दिया।

Updated : 7 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top