Home > Archived > मरीजों के स्वास्थ्य के साथ हो रही लापरवाही

मरीजों के स्वास्थ्य के साथ हो रही लापरवाही

मरीजों के स्वास्थ्य के साथ हो रही लापरवाही
X

खुद ही निकाल रहे जांच रिपोर्ट


ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों
को गलत जांच रिपोर्ट देने के मामले आए दिन सामने आते है, लेकिन उसके बाद भी मरीजों के स्वास्थ्य के साथ इन दिनों अस्पताल के ही स्टाफ द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। उपचार के बाद जांच कराने के लिए मरीजों को घण्टों सेन्ट्रल पैथोलॉजी में इंतजार तो करना ही पड़ रहा है, साथ ही स्टाफ न होने के कारण अपनी जांच रिपोर्ट भी खुद ही उठानी पड़ रही है। जिसका एक मामला गुरूवार को सेन्ट्रल पैथोलॉजी में देखने को मिला। जहां जांच रिपोर्ट उठाने पहुंचे मरीज व उनके परिजनों को स्टॉफ न होने के कारण घण्टों लाइन में इंतजार करना पड़ा और जब स्टॉफ नहीं आया तो मरीजों के परिजनों ने खुद ही जांच रिपोर्ट उठाना शुरू कर दी। जिस कारण कई मरीजों की जांच रिपोर्ट पैथोलॉजी के बाहर बनी विन्डो पर बिखर गर्इं। इतना ही नहीं अस्पताल में एक ही नाम के कई मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं, जिनकी जांच पैथोलॉजी पर कराई जाती है। अगर ऐसे में किसी अन्य मरीज की जांच रिपोर्ट किसी दूसरे मरीज के हाथ लग जाए तो मरीज की न तो बीमारी पता लगेगी और न ही उसका ठीक से उपचार शुरू हो सकेगा। वहीं जांच रिपोर्ट उठाने के लिए पहुंचे लोगों के बीच हंगामा भी हुआ, फिर भी पैथोलॉजी के अंदर बैठा स्टॉफ बाहर तक नहीं निकला।

इनका कहना है

सेन्ट्रल पैथोलॉजी पर अगर इस तरह से लापरवाही बरती जा रही है तो यह गलत है, संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. जे.एस. सिकरवार
अधीक्षक, जयारोग्य अस्पताल

Updated : 7 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top