Home > Archived > जीएसटी में टैक्स दरों की जानकारी के लिए मोबाइल ऐप लांच

जीएसटी में टैक्स दरों की जानकारी के लिए मोबाइल ऐप लांच

जीएसटी में टैक्स दरों की जानकारी के लिए मोबाइल ऐप लांच
X


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जीएसटी को लेकर व्यापारी वर्ग के सवालों को और फैलाई जा रही अपवाहों से बचने के लिए केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की ओर एक नया मोबाइल ऐप जारी किया गया है। दरअसल 1 जुलाई से देश में जीसटी लागू हो गया है। जीएसटी की विभिन्न दरों को लेकर ऊहापोह दूर करने के लिए सरकार द्वारा यह प्रयास किया गया है।

सीबीईसी की तरफ से जारी किए गए जीएसटी रेट फाइंडर नाम के ऐप में विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं पर दरों की पूरी जानकारी दी गई है।

मोबाइल ऐप में विभिन्न दरों के मुताबिक वस्तुओं को 7 श्रेणियों में बांटा गया है।
0 प्रतिशत, 0.25 प्रतिशत, 3 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत। इसी तरह, सेवाओं को पांच श्रेणी में बांटा गया है। 0 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत।

इसके साथ ही, अगर किसी खास वस्तु एवं सेवा पर लागू जीएसटी दर की जानकारी पाने के लिए ढूंढने का विकल्प भी दिया गया है। वस्तुओं एवं सेवाओं के नाम खोज कर उस पर लागू जीएसटी दर का पता किया जा सकता है।

Updated : 8 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top