Home > Archived > मासूम बच्ची के पसीने और आंसुओं से निकलता है खून,पिता ने इलाज के लिए...

मासूम बच्ची के पसीने और आंसुओं से निकलता है खून,पिता ने इलाज के लिए...

मासूम बच्ची के पसीने और आंसुओं से निकलता है खून,पिता ने इलाज के लिए...
X


हैदराबाद।
हैदराबाद में एक बच्ची को बडी अजीब बीमारी है। इस 3 साल की मासूम बच्ची के पसीने और आंसुओं से खून निकलता है। इस बच्ची का नाम आहना है। अहाना को इस बीमारी के कारण बहुत तकलीफ उठानी पडती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची अहाना का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि उसे हिमटिड्रॉसिस नामक बीमारी है। इस वजह से अहाना के पसीने और रोने से खून निकलता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के पिता ने इलाज के लिए तेलंगाना के सीएम केसी राव और पीएम मोदी से मदद की गुहार की है।

बता दें अभी बच्ची का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद से अब खून निकलनपे की मात्रा में काफी कमी हुई है। वहीं बच्ची अहाना के पिता मोहम्मद अफजल का कहना है कि जब उन्होंने डॉक्टरों से बीमारी के इलाज के बार में पूछा तो वह ठीक से कोई जवाब नहीं दे सके। बेटी की तकलीफ दूर करने के लिए अफजल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री केसी राव से मदद के लिए अपील की है।

Updated : 8 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top