Home > Archived > वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज कुछ ही रन दूर टीम इंडिया की कप्तान

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज कुछ ही रन दूर टीम इंडिया की कप्तान

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज कुछ ही रन दूर टीम इंडिया की कप्तान
X


स्पोर्ट्स वेब डेस्क।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया को आज दक्षिण अफ्रीका की चुनौती का सामना करना है। मिताली के लिए ये मैच बहुत खास बन सकता है, वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज कुछ रन दूर हैं। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा चुकी है।

बता दे कि टीम को आज अपना पांचवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है और इस मैच में सबकी नजरें मिताली पर ही होंगी। मिताली अगर 34 रन और बनाती हैं, तो वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। मिताली महिला क्रिकेट के वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की दहलीज पर हैं। उन्हें इंग्लैंड की कारलोट एडवर्ड्स का 5992 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 34 रनों की दरकार है।

एडवर्ड्स ने ये कमाल 191 वनडे मैचों में किया था जबकि मिताली का ये 182वां मैच होगा। अगर वो ऐसा करने में कामयाब होती हैं, तो सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाली खिलाड़ी होंगी। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी भी भारत की ही हैं। झूलन गोस्वामी के नाम सबसे ज्यादा 188 विकेट दर्ज हैं।

Updated : 8 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top