Home > Archived > गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों को देंगे आर्शीवाद योगी आदित्‍यनाथ

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों को देंगे आर्शीवाद योगी आदित्‍यनाथ

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों को देंगे आर्शीवाद योगी आदित्‍यनाथ
X


गोरखपुर।
आज गुरु पूर्णिमा के इस मौके पर अभी तक चली आ रही परम्‍पराओं के मुताबिक गोरक्षपीठाधीश्‍वर योगी आदित्‍यनाथ अपनी गोरक्षपीठ यानि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हैं। जाहिर है वह बतौर गोरक्षपीठाधीश्‍वर आज गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाएंगे। सीएम बनने के बाद ये पहली बार है जब वे गुरु पूर्णिमा मना रहे हैं। इस मौके पर वह मंदिर में आज करीब 125 श्रद्धालुओं को अपना आर्शीवाद देंगे।

बता दें कि देश भर से नाथ संप्रदाय के शिष्य यहां आएं हैं। रोली और चंदन लगाकर योगी का सम्मान किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ सुबह 3 बजे उठकर मंदिर गए। हमेशा की तरह आज भी उन्होंने गायों को चारा खिलाया। उसके बाद मंदिर में पूजा की। आज गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में अपने आवास पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया|

पिछली गुरु पूर्णिमा तक ऐसी कोई बाध्‍यता नहीं थी। मंदिर में आने वाले हजारों भक्‍तों की भीड़ अपने गोरक्षपीठाधीश्‍वर और सांसद योगी आदित्‍यनाथ से बेरोकटोक मिलती थी। लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने इतने ही लोगों को कार्यक्रम स्‍थल तक प्रवेश की अनुमति दी है।

Updated : 9 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top