Home > Archived > राष्ट्रपति चुनाव : एनडीए उम्मीदवार कोविंद जी ने छत्तीसगढ़ में सांसदों और विधायकों से माँगा समर्थन

राष्ट्रपति चुनाव : एनडीए उम्मीदवार कोविंद जी ने छत्तीसगढ़ में सांसदों और विधायकों से माँगा समर्थन

राष्ट्रपति चुनाव : एनडीए उम्मीदवार कोविंद जी ने छत्तीसगढ़ में सांसदों और विधायकों से माँगा समर्थन
X


रायपुर।
राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने आज छत्तीसगढ़ में भाजपा सांसदों और विधायकों की बैठक में उनसे समर्थन मांगा। इस मौके पर केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली भी मौजूद थे।

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के शासकीय आवास पर भाजपा सांसदों और विधायकों की बैठक आहूत की गई थी, जिसमें कोविंद ने सभी से समर्थन मांगा। बैठक में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.सिंह के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पुष्प गुच्छ भेंटकर कोविंद और जेटली का स्वागत किया।

इससे पूर्व विशेष विमान से माना विमानतल पर पहुंचने पर कोविंद का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, संसदीय सचिवों, सांसदों और विधायकों सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

Updated : 9 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top