Home > Archived > दो देशों का दौरा पूरा कर स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री मोदी

दो देशों का दौरा पूरा कर स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री मोदी

दो देशों का दौरा पूरा कर स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री मोदी
X


नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों का दौरा पूरा कर रविवार सुबह स्वदेश लौट आए। वह जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद शनिवार शाम 7.30 बजे जर्मनी के हैम्बर्ग से रवाना हुए थे। सम्मेलन में मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए 10 सूत्रीय एजेंडा पेश किया था, जिसका जी-20 देशों के नेताओं ने समर्थन किया।

मोदी अपने देशों के दौरे के प्रथम चरण के तहत इजरायल के ऐतिहासिक दौरे पर थे। वह इजरायल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में तब्दील करने पर जोर दिया था।

हम आपको बता दें कि भारत ने शनिवार को कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में आतंकवाद निरोध पर बातचीत में उसका बड़ा प्रभाव रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय नेताओं के बीच आतंकवाद के साथ-साथ भ्रष्टाचार, मनी लॉड्रिंग और कर चोरी को रोकने पर भी सहमति जताई। साथ ही तेजी से उभरते संरक्षणवाद को खारिज करते हुए भारत समेत जी20 के देशों ने शनिवार को संरक्षणवाद से लडऩे और बाजार को खोलने पर सहमति जताई। शिखर सम्मेलन में भारत की तरफ से शेरपा अरविंद पनगढिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, भारत का जी-20 शिखर सम्मेलन में आतंकवाद निरोध पर चर्चा में बड़ा प्रभाव रहा है और व्यापार एवं निवेश, पलायन और जलवायु परिवर्तन में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

जानकारी मिली है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल वागले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जी-20 शिखर सम्मेलन में जर्मन चांसलर अंगेला मर्केल समेत यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत में आतंकवाद के खात्मे के उपाय बातचीत के केंद्र में रहे। जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और स्वीडन जैसे यूरोपीय देशों में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर मोदी यूरोपीय नेताओं के साथ अपनी हाल की सभी बैठकों में आतंकवाद से लडऩे का मुद्दा उठाते रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जी-20 से कहा था कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों को इस आर्थिक मंच (जी-20) की सदस्यता लेने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। मोदी का इशारा पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ था, जिसे जी-20 की किसी भी बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है।

Updated : 9 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top