Home > Archived > अब सुबह छह बजे से ही एम्स में मिलने लगेंगे मरीजों को टोकन

अब सुबह छह बजे से ही एम्स में मिलने लगेंगे मरीजों को टोकन

भोपाल। राजधानी भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को ओपीडी में रजिस्ट्रेशन का टोकन अब प्रतिदिन सुबह छह बजे से उपलब्ध होगा। टोकन देने का समय छह बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया है।

इसके अलावा एम्स में मरीजों को हर बीमारी का इलाज उपलब्ध हो, इसके लिए अगले 3 माह में एम्स में ह्दय रोगियों और ब्रेन स्ट्रोक के रोग से पीड़ित मरीजों की एंजियोग्राफी और एंजोप्लास्टी की सुविधा भी उपलब्ध होने लगेगी। उल्लेखनीय है कि एम्स में इलाज कराने के लिए भोपाल और आसपास के सैकड़ों मरीज प्रतिदिन एम्स पहुंच रहे हैं। जिससे मरीजों को टोकन लेने में असुविधा हो रही थी। जिसको ध्‍यान में रखते हुये केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के निर्देश पर रोजाना सुबह छह बजे से ओपीडी में पंजीयन और टोकन देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Updated : 22 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top