Home > Archived > भारत में अब 4g के बाद 5g पर काम शुरू

भारत में अब 4g के बाद 5g पर काम शुरू

भारत में अब 4g के बाद 5g पर काम शुरू
X


नई दिल्ली।
भारत हर जगह अपनी तरक्की के कदम बढ़ा रहा है, जहां एक और सभी टेलिकॉम कम्पनीया एक दुसरे को 4 जी नेटवर्क में स्थापित करने में लगी है वहीं दूसरी और अब जल्द ही अब भारत में ट्राई द्वारा 5 जी सेवाओं का लाभ भारतीयों को जल्द देने की योजना बना रही है, बताया जा रहा है की भारत में 5 जी सेवाएँ जल्द ही दस्तक दे सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की दूरसंचार नियामक ने स्पेक्ट्रम नीलामी के अगले दौर के लिए परामर्श प्रक्रिया शुरू की और 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी जल्द ही करने की योजना के बारे में बताया गया है, 700 मेगाहटर्ज बैंड के मूल्यांकन प्रणाली नए विचार मांगे है।

आपको बता दें कि नए नियम एस लिए बनाये गये है क्योंकि पिछली नीलामी के कोई भी कंपनी इस स्पेक्ट्रम को खरीदने के लिए आगे नहीं आई थी, सी.ओ.ए.आई. का कहना है की 5 जी की नीलामी का उचित समय 2019 तक होगा, अलग मेगाहटर्ज के लिए नीलामी की जाएगी।

Updated : 29 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top