Home > Archived > चीन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश आने का न्यौता दिया

चीन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश आने का न्यौता दिया

चीन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश आने का न्यौता दिया
X

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर डोकलाम में दोनों देशों की सेनाएं अब अपने कैंपों को लौट रही हैं। इस बीच रिश्तों में आई तल्खी को कम करने की कवायद करते हुए चीन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश आने का न्यौता दिया है| मोदी ने भी इस निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर चीन जाने का फैसला किया है। मोदी अगले माह 3 से 5 सितंबर तक चीन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री वहां के फुजियान प्रांत के जियामेन में आयोजित 9 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और दोनों देशों के बीच संबंधों में आई खटास कम करने की कोशिश करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी म्यांमार के राष्ट्रपति राष्ट्रपति यू ह्तिन क्यो के निमंत्रण पर 5 से 7 सितंबर तक म्यांमार की यात्रा करेंगे। मोदी की यह पहली आधिकारिक म्यांमार यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री दोनों देशों के परस्पर हित के मामलों पर स्टेट काउंसलर दाउ आंग सान सु की के साथ विचार-विमर्श करेंगे| राष्ट्रपति यू ह्तिन क्यो के साथ भी उनकी बैठक होगी। इस यात्रा में मोदी यंगून और बागान भी जाएंगे।

Updated : 29 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top