Home > Archived > पीएम ने खेल दिवस के अवसर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि

पीएम ने खेल दिवस के अवसर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि

पीएम ने खेल दिवस के अवसर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों और खेलों के प्रति सम्मान रखने वालों को बधाई दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। प्रधानमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं सभी खिलाड़ियों और खेल उत्साही लोगों को बधाई देता हूं जो पूरी शक्ति और जुनून के साथ खेलों को महत्व देते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अनुकरणीय मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनके शानदार खेल कौशल ने भारतीय हॉकी के लिए चमत्कार किया। खेल शारीरिक फिटनेस, मानसिक सतर्कता और व्यक्तित्व में वृद्धि करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में विशाल खेल प्रतिभा है। इस क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए खेल मंत्रालय द्वारा एक राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल लॉन्च किया गया है। यह पोर्टल युवाओं को अपने खेल की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा और समर्थन प्रदान करता है।

Updated : 29 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top