Home > Archived > आईफोन की कीमतों में हुई कटौती

आईफोन की कीमतों में हुई कटौती

आईफोन की कीमतों में हुई कटौती
X

स्वदेश वेब डेस्क। आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपनी तीन नए आईफोन X, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस को लांच कर दिया है। किन्तु इसके लांच होने के साथ ही हर बार की तरह पिछले आईफोन की कीमतों में कटौती कर दी गयी है। जिसमे भारत में भी कंपनी ने आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस सस्ते हो गए हैं। भारत में अभी नया आईफोन आने में देरी लगेगी। ऐसे में पिछले आईफोन को अपनी पसंद बना सकते है।

हम आपको बता दें कि आईफोन 6एस के 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में अभी तक 46,000 रुपये और 55,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध था किन्तु इनकी कीमत क्रमशः 40,000 रुपये और 49,000 रुपये हो गई है। अगर हम बड़े आईफोन 6एस प्लस की बात करें तो 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 56,100 रुपये और 65,000 रुपये थी किन्तु अब यह वेरिएंट क्रमशः 49,000 रुपये और 58,000 रुपये में मिलेंगे।

विदित है कि आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 56,200 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 65,200 रुपये थी, किन्तु कीमत में कटौती के बाद, 32 जीबी वेरिएंट 49,000 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट 58,000 रुपये की कीमत के साथ कंपनी की भारत की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। जिसे आप अपनी पसंद बना सकते हो। इसके साथ अन्य आईफोन वेरियंट की कीमतों में की गयी कटौती की जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हो।

Updated : 14 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top