Home > Archived > कंट्रोल दुकान से नहीं मिल रहा गरीबों को राशन

कंट्रोल दुकान से नहीं मिल रहा गरीबों को राशन

कंट्रोल दुकान से नहीं मिल रहा गरीबों को राशन
X

निज संवाददाता-
पिपरई। गरीबों को रियायती दरों पर राशन उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल दुकानें खोली गईं हैं। कस्बे में भी एक कंट्रोल दुकान संचालित हो रही है। हजारों गरीब उपभोक्ता इस कंट्रोल दुकान पर आश्रित हैं, पर संचालक की मनमानी के कारण गरीबों को राशन नही मिल पा रहा है। बीते कुछ महीनों से गरीब उपभोक्ता प्रशासनिक अधिकारियों से उनके हक का राशन दिलाने की मांग भी कर चुके हैं, इसके बाद भी न तो अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया गया और न ही कंट्रोल संचालक की मनमानी दूर हुई है। इस कारण से गरीब राशन के लिए भटक रहे हैं।

ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 16 के पंच अवध कुमार सेन ने बताया कि वह अपने हक का राशन लेने के लिए कई बार कंट्रोल दुकान पर पहुंचे, मगर उन्हें हर बार अगले माह आने का कहकर टाल दिया गया। इसी तरह नंदराम कुशवाह, राजेश प्रकाश, रघुवीर, संतोष, मांगी, अर्जुन, अनिल, सुरेंद्र, खिलंन सिंह, भोला आदि ने कहा कि पहले कई बार कंट्रोल संचालक की गड़बडिय़ां उजागर हो चुकीं हैं। इसके बावजूद भी कंट्रोल संचालक पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्होंने पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित ग्राम सभा में भी एक और कंट्रोल दुकान खुलवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। ग्राम सभा के प्रस्ताव के बाद न तो खाद्य विभाग द्वारा कोई रुचि दिखाई जा रही है और न ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। इस कारण गरीबों के हक का राशन उनको ही नही मिल पा रहा है।

Updated : 3 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top