Home > Archived > एत्माद्दौला में पुजारी की निर्मम हत्या

एत्माद्दौला में पुजारी की निर्मम हत्या

एत्माद्दौला में पुजारी की निर्मम हत्या
X

मृतक के सिर और गले पर चोटों के निशान

आगरा। एत्मादुद्दौला पुलिस की रविवार को सुबह हत्या की सूचना के साथ हुई। अज्ञात लोगों ने शाहदरा में एक मंदिर के पुजारी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। मृतक के सिर और गले पर चोटों के निशान हैं। डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की है। पुजारी की हत्या के पीछे जमीन की रंजिश की बात सामने आ रही है। लोगों की मानें तो 15 वर्ष पहले पुजारी के के गुरु की भी इसी मंदिर में हत्या की गई थी।

शाहदरा स्थित हनुमान मंदिर में रविवार सुबह कुंवरपाल उर्फ पौनिया बाबा का शव मिला। वह मूल रुप से छलेसर का रहने वाले थे। यहां वर्षों से रह रहे थे। आज सुबह लोगों ने जैसे ही मंदिर में पुजारी का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सुबह-सुबह हत्या की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के होश उड़ गए। सीओ और इंसपेक्टर मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। कुछ ही देर में डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी आ गई। शव देख हत्या किए जाने के निशान मिले। सिर और गले पर चोट के निशान हैं। बाबा की हत्या गला दबाकर की गई है। बताया गया है कि पुजारी के गुरु की 15 वर्ष पूर्व इसी मंदिर में हत्या हुई थी। तभी से पौनिया बाबा मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि शाम होते ही मंदिर में नशेबाजी होती रहती थी। सट्टेबाजों की भी अच्छी भीड़ देखी जाती थी। मंदिर से सटी डेढ़ दर्जन दुकाने किराए पर उठी हुई हैं। लोगों ने बताया कि चार दिन पूर्व भी बाबा से मारपीट की गई थी। अब पुजारी की हत्या कौन कर सकता है, किसका पुजारी से विवाद था। इसकी जांच पुलिस कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

Updated : 4 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top